भिवानी/मुकेश वत्स महम रोड़ स्थित आरबीटी बाइक पार्ट्स के संचालक अनुज की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आज बुधवार को अनुज हत्या मामले में आठवें आरोपी को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कपिल उर्फ नीनी पुत्र विजेंदर वासी डाबला के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो आरोपियों के साथ मिलकर अनुज की हत्या करने की योजना बनाने में शामिल था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को जिला जेल फरीदाबाद भेजने के आदेश दिए हैं। Post navigation हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा निरंतरता शुल्क व सम्बद्धता आवेदन-पत्र की बढ़ाई तिथि धोखे से रुपए ट्रांसफर करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार