भिवानी/शशी कौशिक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए मिडल, सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी स्तर के केवल स्थाई मान्यता प्राप्त अराजकीय विद्यालयों के निरन्तरता शुल्क/सम्बद्धता आवेदन-पत्र की तिथि 14 अक्तूबर निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 21अक्तूबर कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डाक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि मिडल, सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी स्तर के केवल स्थाई मान्यता प्राप्त अराजकीय विद्यालयों के निरन्तरता शुल्क/सम्बद्धता आवेदन-पत्र की तिथि बिना विलम्ब शुल्क 2000 रूपये सहित 14 अक्तूबर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर बिना विलम्ब शुल्क के 21 अक्तूबर, कर दिया गया है तथा विलम्ब शुल्क 5000 रूपये सहित 22 अक्तूबर से 6 नवम्बर तक निर्धारित की गई है। उन्होंने आगे बताया कि सम्बद्धता आवेदन-पत्र व शुल्क केवल पंजीकृत डाक के माध्यम से या दस्ती तौर पर बोर्ड कार्यालय में जमा करवाये जा सकते हैं। सम्बद्धता आवेदन पत्र व शुल्क ऑनलाईन स्वीकार नहीं किया जायेगा। सम्बद्धता आवेदन पत्र का नवीनतम प्रारूप तथा वांछित दस्तावेज की सूची बोर्ड की वैबसाईट पर उपलब्ध है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जो विद्यालय पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से मिडल कक्षा तक की सम्बद्धता लेता है, तो उस विद्यालय को 8000 रूपये सम्बद्धता शुल्क के साथ सम्बद्धता के लिए आवेदन करना होगा। Post navigation बाढडा मंडी में भी मूंग खरीद शुरु, किसानों ने विधायक व डिप्टी सीएम का जताया आभार स्पेयर पार्ट्स संचालक की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में आठवां आरोपी गिरफ्तार