भिवानी/मुकेश वत्स

 हरियाणा सरकार ने एक अक्टूबर से बाढड़ा उपमंडल मुख्यालय की मंडी के अलावा कादमा, दगड़ौली, झोझू कलां खरीद केन्द्रों पर बाजरा की खरीद शुरु कर दी। लेकिन मूंग व कपास की खरीद नहीं होने से क्षेत्र के किसानों को मजबूरीवश चालीस से साठ किलोमीटर दूरी पर स्थित जिला स्तर की मंडी में अपनी दोनों फसलों की बिक्री करनी पड़ रही है। पिछले सप्ताह ही जजपा के दादरी के जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका की अगुवाई में जजपा प्रतिनिधि मंडल ने मंडी का दौरा किया तो आढतियों व किसानों ने उनके समक्ष बाढडा में मुंग की सरकारी खरीद शुरू करवाने की मांग रखी।

किसानों की मांग पर जजपा जिला अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व विधायक नैना चौटाला को स्थिति से अवगत करवाया। किसानों की उचित मांग पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए विधायक नैना चौटाला ने कृषि विपणन बोर्ड अधिकारी राजकुमार बैनीवाल व अन्य उच्चाधिकारियों से संपर्क किया तथा उनको अविलंब प्रभाव से बाढड़ा मंडी में मूंग खरीद करने का आदेश दिया। अब विभाग द्वारा किसानों की समस्या को दूर करते हुए बाढड़ा मंडी में मूंग की खरीद शुरु करने के आदेश जारी कर दिए है। द्वारका ने किसानों को आश्वस्त किया कि कल से मूंग की खरीद शुरु हो जाएगी तथा प्रदेश सरकार किसान का एक एक दाना एमएसपी दरों पर खरीदने के लिए वचनबद्ध है। जिले की सभी मंडियों में आढ़तियों व किसानों के सामने आने वाली समस्याओं की रिपोर्ट विधायक नैना चौटाला के समक्ष प्रस्तुत कर दी गई है। बाढडा मंडी में मूंग की खरीद शुरू होने व अन्य समस्याओं के निदान में सक्रियता दिखाने पर क्षेत्र के किसानों ने विधायक नैना सिंह चौटाला का आभार जताया।

error: Content is protected !!