डाक विभाग करेगा श्री माता मनसा देवी का प्रसाद श्रद्धालुओ को वितरण पंचकूला, 14 अक्तूबर। राष्टÑीय डाक सप्ताह के दौरान बुधवार को चीफ पोस्ट पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमण्डल रंजू प्रसाद की अध्यक्षता में सैक्टर 5 पंचकूला में व्यवसाय विकास दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। निर्मल सिंह निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय हरियाणा परिमण्डल अम्बाला ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर एक ग्राहक सभा का आयोजन किया। जिसमें अम्बाला पंचकूला व यमुनानगर से लगभग 80 बीएनपीएल स्पीड पोस्ट व बिजनेस पार्सल ग्राहक उपस्थित थे। इसके अलावा सेवानिवृत एसीएस एस एस प्रसाद व चीफ पोस्टमास्टर रंजू प्रसाद ने संयुक्त रूप से -बहुत प्यार करते हैं सनम तुमको, कसम चाहे ले लो खुदा कसम- हिन्दी गाना गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर रजू प्रसाद द्वारा कोरोना वायरस की सराहना हेतु ‘कोरोना वायरस पर विशेष आवरण भी प्रकाशित किया गया। रंजू प्रसाद चीफ पोस्ट पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमण्डल ने बताया कि श्री माता मनसा देवी का प्रसाद डाक विभाग कोरोना काल में आॅन लाईन श्रद्धालुओ को डाक द्वारा वितरण भी करेगा। भारतीय डाक विभाग हर वर्ष 09 अक्टूबर से 15 अक्तूबर तक राष्टÑीय डाक सप्ताह मनाता है। जिसमें 09 अक्तूबर को विश्व डाक दिवस व 10 अक्तूबर को बैंकिंग दिवस. 12 अक्तूबर को पीएल आई दिवस 13 अक्तूबर को फिलेटली दिवस 14 अक्तूबर को व्यवसाय विकास दिवस मनाया गया व 15 अक्तूबर को मेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। चीफ पोस्ट पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमण्डल रंजू प्रसाद द्वारा फिलेटली, आदिबद्री मंदिर, कपालमोचन व सरस्वती उद्गम स्थल जिला यमुनानगर पर विशेष आवरण जारी किए किए। मंजू प्रसाद चीफ पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमण्डल द्वारा कोरोनाकाल में डाक विभाग द्वारा किए गए कार्यों जैसे डाकिए द्वारा घर घर जाकर पेमेंट का भुगतान. पैशन का वितरण, दवाइयों का वितरण आदि व विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रोगाम प्रस्तुत किया गया। डाकिए व डाक सहायकों द्वारा डाकिया डाक लाया गीत पर प्ले में अभिनय किया गया सभी दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर एसएस प्रसाद पूर्व गृह सचिव हरियाणा, रोशन लाल पूर्व आइएस, अरूण गोयल अधीक्षक डाकघर अम्बाला मण्डल, संजीव कुमार पंचकूला व अन्य डाक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। Post navigation पंचकूला ग्राम दर्शन पोर्टल का शुभारंभ पंचकूला में कोरोनाग्रस्त मरीजो का रिकवरी रेट पहुंचा बढ़कर 93.6 प्रतिशत