उपमंडल स्तर पर जल्द ही खोली जाएंगी रेडक्रॉस की उप शाखाएंं

भिवानी/शशी कौशिक

जिले में चल रही रेडक्रॉस की सेवाओं का लाभ शीघ्र ही अब उपमण्डल स्तर पर भी मिलेगा। इसके लिए उपमंडल स्तर पर शाखाएं खोली जाएंगी, जिसकी प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। एक सप्ताह बाद ये सेवाएं मिलनी शुरु हो जाएंगी। उल्लेखनीय है कि दो सितंबर को जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्षत की अध्यक्षता में स्थानीय डीआरडीए सभागार में रेडक्रॉस सोसायटी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में लोहारू, तोशाम और सिवानी उपमण्डल अधिकारी ना. कार्यालय में रेडक्रॉस की उप शाखा शुरू करने का निर्णय लिया गया था।

लोहारू, तोशाम और सिवानी में रेडक्रॅास की उप शाखा शुरू हो जाने से रेडक्रास भिवानी द्वारा शुरू की गई गतिविधियां उपमण्डल स्तर पर भी शुरू की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि उप शाखा कार्यालय में ड्राईविंग लाईसेंस के लिए बेसिक फस्र्ट एड ट्रेनिंग, कंडेक्टर लाईसेंस के लिए प्रोफेशनल फस्र्ट एड होम नर्सिंग एवं मैडिकल प्रोजैक्ट की सेवा भी मिलना विधिवत रूप से शुरू हो जाएगी।

You May Have Missed