-कमलेश भारतीय अभिनेत्री खुशबू ने हाथ का साथ छोड़कर कमल थाम लिया । कमल और खुशबू का वैसे भी नाता है बड़ा पुराना । सही जगह पहुंचने की मुस्कान चेहरे पर दिख रही है कमल थामते हुए । मेरठ में इन्हें प्रशंसकों से बचाने के लिए पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी लेकिन जीत कांग्रेस की नहीं होती थी । इससे पहले उर्मिला मातोंडकर भी कांग्रेस की टिकट पर मुम्बई में लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के हाथ को झटक कर चली गयी । यही क्यों कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी भी लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर निराश होकर शिवसेना के धनुष बाण को उठा लाई । पहले ही भाजपा में अभिनेत्रियों की खुशबू काफी महक रही है , फैल रही है । स्वप्न सुंदरी हेमामालिनी और मैं तुलसी तेरे आंगन की स्मृति ईरानी भी न केवल भाजपा में हैं बल्कि मथुरा और अमेठी से सांसद भी हैं । जया प्रदा भी हैं लेकिन भाजपा की टिकट के बावजूद सांसद नहीं चुनी जा सकीं । समाजवादी पार्टी के पुराने भाई खान साहब ने हरा दिया हालांकि बड़े इमोशनल ड्रामे किये और सीन दिए जया प्रदा ने चुनाव के दौरान । सपना चौधरी भी हैं म्हारी हरियाणे की सबसे लोकप्रिय स्टार और टिक टाॅक सोनाली फौगाट भी । पर आरएसएस को कभी कभी एतराज हो जाता है । ऐसी अभिनेत्रियों को राजनीति के आंगन में लाए जाने पर । वैसे कांग्रेस भी अपने समय में अभिनेता और अभिनेत्रियों को लाती रही । तमिलनाडु से वैजयंती माला को सांसद बनाया तो मुम्बई से विरार के छोरे गोबिंदा को । सुनील दत्त सबसे पहले कांग्रेस में आए । नरगिस राज्यसभा में रहीं । तीन तीन बार जीते पर राज्यमंत्री ही बनाये गये । बेटी प्रिया दत्त ने विरासत संभाली पर पिछले लोकसभा चुनाव में सफलता नहीं मिल पाई । राजेश खन्ना , विनोद खन्ना और शत्रुघ्न्न सिन्हा सब आए और राजनीति के अंगने में अपनी पारियां खेलीं । विनोद खन्ना के बाद पंजाब के गुरदासपुर से फिर सन्नी द्योल को उतारा तो सीट मिली । यानी फिल्मी सितारे सफलता की गारंटी माने जाते हैं । बेशक वे बाद में अपने चुनाव क्षेत्र की ओर पलट कर भी न देखें । जनता को बस इन्हें एक बार चुनाव में निकट से देखने की इच्छा पूरी हो जाती है । अपने सदी के महानायक व बिग बी भी सन् 1984 में इलाहाबाद से अपने बालसखा राजीव गांधी के आग्रह पर चुनाव लड़े और पूर्व मुख्यमंत्री को बड़े अंतर से सहज ही हरा भी दिया । आज हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी रीटा बहुगुणा और उनके भाई विजय दोनों कमल थाम चुके हैं । अपने ऊपर आरोप लगने पर बिग बी ने राजनीति ही छोड़ दी और दोबारा उस अंगने की ओर देखा तक नहीं पर अपनी धर्मपत्नी और अपने समय की खूबसूरत व प्रतिभाशाली अभिनेत्री जया बच्चन को समाजवादी पार्टी के टिकट पर राज्यसभा का सदस्य बनने से नहीं रोका । खुद पहले गुजरात के ब्रांड एम्बेसेडर रहे और अब स्वच्छता व अन्य अभियानों में प्रधानमंत्री के साथ दिखाई देते हैं । किस्से अनंत हैं । जैसे मनोज तिवारी और रवि किशन । पंजाब से हास्य कलाकार मान जिसने आप पार्टी की टिकट पर दो दो बार संसद में पहुंचने में सफलता पाई । यानी अब क्षेत्रीय कलाकारों का भी राजनीति में प्रवेश हो चुका है । अपने पंजाब के हंसराज हंस शिरोमणिो गायक तो बनते हैं अकाली दल के राज में पर चुनाव लड़ते हैं दिल्ली से भाजपा की ओर से और पहुंचते हैं लोकसभा । मनोज तिवारी तो सांसद भी और दिल्ली जैसे राज्य के भाजपा अध्यक्ष भी बना दिए गये थे । अब उनकी गतिविधियां पसंद न आने पर बदलाव किया गया । पश्चिमी बंगाल की दो अभिनेत्रियों ने ममता बनर्जी की पार्टी से चुनाव लड़ा और दोनों नये फैशन में पहुंच गयी सांसद । नुसरत तो खूब चर्चित रही । महाभारत की द्रौपदी यानी रूपा गांगुली और प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो तक भाजपा से सांसद हैं । हर पार्टी अपने अंगने में लोकप्रिय सितारों को लाने की कोशिश करती है । अभी हरियाणा के बरोदा उप चुनाव में भाजपा योगेश्वर दत शर्मा या दंगल गर्ल बबिता फौगाट पर दांव खेलने के मूड में है । हाॅकी स्टार संदीप सिंह को पिहोवा से टिकट दिया और आज वे खेल मंत्री हैं । कपिल देव को लपकने की कोशिश सभी दल करते रहे लेकिन वे राजनीति के मैदान में तेज़ गेंदबाजी करने नहीं उतरे क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर व रेखा राज्यसभा संसद को महका चुके । इस सबके बावजूद इन सितारों के योगदान पर कोई चर्चा नहीं करता और इनसे ज्यादा उम्मीदें भी नहीं लगाई जातीं । बस पार्टी को सीट जीत कर एक नम्बर दे दें । तमिलनाडु के सितारों एनटी रामाराव , अम्मा जयललिता और करूणानिधि सब आए और सफल रहे । अभी कमल हासन और चिरंजीव पर तोल रहे हैं । चंडीगढ़ में आप की टिकट पर गुल पनाग को किरण खेर ने हराया । यानी मुम्बई से आकर किसी एक अभिनेत्री को जीत मिलनी थी । क्या यह शोध का विषय नहीं कि फिल्मी सितारों का योगदान क्या है और हर पार्टी क्यों इन्हें अपने आंगन में लाने के लिए ज़ोर लगाये रखती है ? अभी तो कंगना की एंट्री बाकी है साहब? है न ? Post navigation हिसार: चाहे इसने फांसी तोड़ दो मै़ वकील भी कौणी करूं, राममेहर के पिता बोले भरी पंचायत के बीच एचएयू के दो दिवसीय वर्चुअल कृषि मेले का विधिवत शुभारंभ, करीब 29 हजार किसानों ने किया पंजीकरण