भिवानी/मुकेश वत्स

 विभिन्न जनसंगठनों जन संघर्ष समिति, लेबर क्रान्ति मोर्चा, जनवादी महिला समिति एवं महात्मा ज्योतिबा फूले, स्पोटर्स अकादमी भिवानी की ओर से खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। जनसंगठनों ने पुलिस अधीक्षक के नाम डीएसपी को ज्ञापन भी सौंपा। के इससे पहले विभिन्न जनसंगठनों के प्रतिनिधि व परिवार के लोग यहां सुरेंद्र सिंह मैमोरियल पार्क में एकत्रित हुए और एक सभा की।

सभा की अध्यक्षता इन जनसंगठनों की ओर से सज्जन कुमार सिंगला, बिमला घणघस, सोनू प्रजापति व सुरेश सैनी ने संयुक्त रूप से की। सभी ने एक स्वर में पुलिस प्रशासन से मांग की कि मनोज यादव के हत्यारों को यदि शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो भिवानी में बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। यहां उल्लेखनीय होगा कि 18 सितम्बर को मनोज यादव सायं अपने घर से निकला था। 19 सितम्बर को संजय मैमोरियल कालेज रोड पर खाली प्लाट में अधजली लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। लेकिन अभी तक हत्यारों की पहचान नहीं हुई है। उपरोक्त संगठनों को पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय वीरेंद्र सिंह ने इस मामले में शीघ्र हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!