अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज महिला बाल विकास विभाग द्वारा शिव नगर गुरुग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र में कुसुम लता व अन्य आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा मनाया गया।

इस अवसर पर इलाके के महिलाओं और बच्चियों को केंद्र पर बुला कर केक काटा गया और पौधारोपण किया गया। बच्चियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर कुसुम लता ने महिलाओं को सरकार द्वारा जारी महिलाओं और बच्चियों के लिए योजनाओं की जानकारी दी ओर कहा कि एक स्वस्थ माँ ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है जिससे उससे स्वस्थ भारत का निर्माण होता है। सरकार द्वारा जारी “मातृ वंदन” “ग्रभवती महिलाओं की योजनाओं” बच्चियों के लिए आहार की योजनाएं जैसी योजनाओं का फायदा लेना चाहिए।

कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर कीर्ति, लक्षिता, आलिया, रूपंजली, तनीषा समेत काफी संख्या में बच्चियां ओर महिलाएं मौजूद रही।

error: Content is protected !!