पंचकूला । रक्तदान प्राणदान के उद्देश्य को लेकर चंद्रशेखर आजाद चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला की ओर से रविवार को 10वाँ रक्तदान शिविर पहली बार गांव अभयपुर, फ़ेस-1, इंडस्ट्री एरिया पंचकूला में लगवाया गया, जिसमें 85 रक्तदाताओं ने स्वच्छता से रक्तदान किया। चंद्रशेखर आजाद चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला के प्रधान सौरव चौधरी ने बताया कि रक्तदान शिविर सेक्टर 6 सिविल अस्पताल के साथ मिलकर गांव अभयपुर में लगवाया गया। गांव अभयपुर के युवाओं ने भरपूर सहयोग दिया। रक्तदान शिविर में लगभग 100 रक्तदाताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, जबकि शिविर में स्वेच्छा से 85 रक्तदानियों ने ही रक्तदान कर ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाया। सभी रक्तदाताओं ने रक्तदान शिविर में दूरी बनाकर स्वाच्छता से मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रक्तदान किया। चंद्रशेखर आजाद चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला द्वारा गाँव अभयपुर के रक्तदाताओं को सम्मानित कर बधाई व शुभकामनाएँ दीं। प्रधान सौरव ने बताया कि रक्तदाताओं में सुनील चहल चेयरमैन, अवतार सिंह, गौरव धीमान, कृष्ण सैनी, लवी धीमान, सोनू, भान, हितेश हुड्डा, विनीत सैनी, आकाश कटारिया, लक्ष्मण कुमार, जसवीर सैनी, अरविंद रावत, नीरज वर्मा, सुरेश योगी, आदर्श पांडे, आनंद व सोनू राजपूत आदि रक्तदाता ने बढ़चढ़कर सहयोग दिया। Post navigation पंचकूला: जिला के 11 गांवों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक हरियाणा टूरिज्म निगम के कर्मचारियों को नही मिल रहा 4 से 5 महीने से वेतन