विधायकों की गाडिय़ों के लिए झंडी दिए जाने की तर्ज पर पत्रकारों को भी वाहनों के लिए स्टीकर दिए जाएं: धामु

भिवानी।  जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने मांग की है कि हरियाणा सरकार विधायकों की पहचान के लिए कार की झंडी दे रही है तो पत्रकारों के वाहनों के लिए भी स्टीकर जारी करें। क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने विधायकों को पहचान के लिए उनकी गाड़ी के लिए झंडी जारी करने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।

उन्होने कहा है कि सरकार ने यह सही और उत्साहपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होने आगे कहा कि इसी तर्ज पर सरकार पत्रकारों के वाहनोंं के लिए भी पहचान के लिए स्टीकर जारी करें। उन्होने कहा है कि कई बाद वाहन पर प्रैस की पहचान न होने के कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसी वीआईपी के कार्यक्रम में जाते समय पुलिसकर्मी पत्रकारों के वाहनों को रोक कर अजीब सवाल पूछने लगते हैं। यंहा तक कि उनके पहचान पत्र पर भी सवाल उठाते हैं।

इसी तरह पार्किंग स्थल में भी वाहन खड़े करने के लिए स्थान नहीं दिया जाता। इसलिए क्लब मांग करता है कि पत्रकारों को भी वाहनों के लिए स्टीकर दिए जाएं। उन्होने पत्रकारों के वाहनों को टोल फ्री करने की भी मांग दोहराई।

You May Have Missed

error: Content is protected !!