भिवानी/मुकेश वत्स भिवानी के सेक्टर 23 की दॉ रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सेक्टर में भाजपा के नव नियुक्त जिला प्रधान एडवोकेट शंकर धूपड़ के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में धूपड़ को पर्यावरण संरक्षण के तौर पर मनी प्लांट का पौधा देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि समाज की तरक्की में सामाजिक संस्थाओं का अहम योगदान होता है। भाजपा जिला प्रधान धूपड़ ने कहा कि सेक्टर हो या शहर में अन्य किसी जगह पर जनसमस्या हो, अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते समस्या का समाधान हो जाता है तो नागरिकों को राहत की सांस मिल जाती है। उन्होंने कहा कि लोगों को दिक्तत तब आती है, जब से समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों में अधिकारियों के चक्कर लगाते हैें और उनका समाधान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि वे भी सेक्टर 23 से संबंधित जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में लाई जाएंगी, वे पूरी कौशिक करेंगे कि उनका जल्द से जल्द से समाधान हो। सरकार के स्तर की मांग को सरकार के पास भिजवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को शहर या किसी भी क्षेत्र के विकास में अहम योगदान होता है। सामाजिक संस्थाओं और वेलफेयर एसोसिएशन को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर प्रयास करते हैं, तो समस्याओं का समाधान भी निकल जाता है। Post navigation भिवानी में 11 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक तो 4 नए पोजिटिव केस आए नए विधायकों की गाडिय़ों के लिए झंडी दिए जाने की तर्ज पर पत्रकारों को भी वाहनों के लिए स्टीकर दिए जाएं: धामु