गुरुग्राम. दिनांक 11-10-2020. ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा द्वारा दिए गए बयान जिसमें उन्होंने रोडवेज के कंडक्टर ड्राइवर को विभाग की जान बताया है तथा रोडवेज घाटे को पूरा करने के लिए अवैध यात्री वाहनों पर रोक लगाने हेतु टोल टैक्सो पर आर. टी. ऐ. एवं रोडवेज की संयुक्त टीम को नियुक्त करने की योजना का स्वागत किया है वहीं परिवहन मंत्री से सवाल किया है कि जब वह कंडक्टर ड्राइवर को रोडवेज की जान समझते हैं तो उनकी वर्षो से लंबित मानी हुई मांगों को लागू क्यों नहीं करवाते तथा रोडवेज का निजीकरण क्यों किया जा रहा है.

यूनियन के राज्य प्रधान विनोद शर्मा महासचिव सुखविंदर सिंह बयाना वरिष्ठ उपप्रधान मायाराम उनियाल उप महासचिव ज्ञान सिंह व मुख्य संगठन सचिव सरदार अजायब सिंह ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य परिवहन विभाग प्रदेश की जीवन रेखा कहलाता है जो जनता को बेहतर एवं सुरक्षित सेवा देने में देश भर में अव्वल स्थान रखता है परंतु इसके बावजूद इस जन कल्याणकारी विभाग को किलोमीटर स्कीम वह स्टेज कैरिज के नाम पर निजी हाथों में क्यों दिया जा रहा है उन्होंने सरकार से अपील की कि परिवहन कर्मचारियों की मानी हुई सभी मांगों को तुरंत लागू किया जाए तथा विभाग के निजीकरण की नीति को पूर्ण रूप से रद्द किया जाए

error: Content is protected !!