भिवानी/शशी कौशिक भिवानी जिले में आज शनिवार को कोरोना पॉजिटिव का 1 केस आया, जो कि खरक कलां से 22 वर्षीय युवक है। सिविल सर्जन डाक्टर सपना गहलावत ने बताया कि विभाग द्वारा प्रतिदिन जिले में अलग-अलग जगह पर कोरोना के टैस्ट के लिए सैम्पल लिए जाते है इसी कड़ी में कल रविवार को शहर की नेहरू कालोनी स्थित सुमन आंगनवाड़ी तथा वीरवान पाना स्थित शशि आंगनवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना के सैम्पल लिए जायेगें। सिविल सर्जन ने शहरवासियों से आग्रह किया किया है कि आपके नजदीक जहंा पर भी कोरोना के सैम्पल लिए जाते है, वहां पर जाकर प्रत्येक व्यक्ति सैम्पल दे सकता है। सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिले में कुल 3092 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हंै जिसमें से 2824 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 228 एक्टिव केस है। आज जिले से 750 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में 33 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है। Post navigation आरटीआई में हुआ खुलासा: स्वास्थ्य अधिकारियों से मिलीभगत कर अंचल मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में बनाया था कोविड सेंटर जब तक व्यापार में राहत नहीं, तब तक कोई टैक्स भी नहीं: गुलशन डंग