भिवानी/मुकेश वत्स

 रक्तदान महादान है, रक्तदाता किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाने में भी सक्षम होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक कदम रोशनी की समिति ने एक अनूठी पहल करते हुए आपातकाल स्थिति में रक्तदान करनेवाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का आयोजन नेहरू पार्क के सामने सैनी धर्मशाला में नेत्रतदाता स्व. धर्मपाल की याद में उनकी तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि स्व. धर्मपाल की पत्नी सुपात्रा देवी ने शिरकत की व विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच ढ़ाणी हरसुख जगदीश चंद्र सैनी, योग गुरू रामनिवास व रामकुमार सैनी पहुंचे।

इस अवसर पर 75 बार रक्तदान कर चुके रक्तदाता राजेश डूडेजा, 45 बार रक्तदान कर चुके रक्तदाता मनीष वर्मा, 15 बार रक्तदान कर चुके रमेश टाक, 15 बार रक्तदान कर चुके पुरूषोत्तम शर्मा, 15 बार रक्तदान कर चुके विक्रम सैनी, 15 बार रक्तदान कर चुके सुनील सैनी को सम्मानित किया।

इस मौके पर समिति के प्रधान डॉ. मोहिंद्र जयसवाल, रक्त प्रभारी ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि रक्तदान एक महादान माना जाता है। क्योंकि समय पर दिया गया रक्त किसी की जान बचा सकता है। उन्होंने बताया कि कई लोगों में भ्रांतियां है कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है, बल्कि रक्तदान करने से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के चलते समिति द्वारा कई बार रक्तदान शिविर आयोजित करवा कई जरूरतमंदों की जान बचाई गई।

error: Content is protected !!