-पलवल के एक पुराने मामले की जांच के बाद बोर्ड आफ डायरेक्टर बैठक में लिया फैसला

नारनौल, (रामचंद्र सैनी): दक्षिण हरियाणा बिजली निगम नारनौल के एसई  केडी बंसल को सस्पेंड कर दिया गया है। एसई प्रशासनिक हिसार से बुधवार देर रात आये आदेश क्रमांक नंबर 4661 में नारनौल के एसई को सस्पेंड करके इनका मुख्यालय निगम के दिल्ली स्थित चीफ इंजीनियर के कार्यालय में किया गया है।

एसई केडी बंसल के सस्पेंड आदेशों में लिखा गया है कि इनके खिलाफ पलवल में एक जांच पेंडिंग थी। जिसकी जांच अब वहां के एसपी द्वारा पूरी करके रिपोर्ट निगम के अधिकारियों को भेजी गई थी। सस्पेंड आदेशों में यह भी लिखा गया है कि एसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पिछले सप्ताह बिजली निगम के बोर्ड आफ डायरेक्टर की मीटिंग में एसपी रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर निगम के नारनौल स्थित एसई केडी बंसल को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया था।

बोर्ड आफ डायरेक्टर की मीटिंग मे लिए गए फैसले की अनुपालना करते हुए गत दिवस 7 अक्टूबर की देर रात निगम के हिसार स्थित एसई प्रशासनिक ने दक्षिण हरियाणा बिजली निगम के कर्मचारी नियम 7 के तहत प्रोसेडिंग करते हुए वर्तमान में नारनौल कार्यरत एसई केडी बंसल को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। एसई सस्पेंड के आदेशों की एक-एक प्रति दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हिसार के कंपनी सचिव, सभी चीफ इंजीनियर, सभी एसई व सीएफओ सहित कार्यकारी अधिकारियों को भी प्रेषित की गई है। इस मामले में एसई केडी बंसल से उनका पक्ष जानने के लिए कई बार संपर्क किया लेकिन उन्होंने अपना मोबाइल पिक नहीं किया।

error: Content is protected !!