भिवानी/मुकेश वत्स वरिष्ठ नागरिक जन एवं चालक परिचालक के लिए मैडिकल सुविधा अब एक ही छत के नीचे 12 अक्टूबर से रेडक्रास भवन में मिलेगी। अब तक नागरिक जन को सरल केन्द्र लघु सचिवालय जाना पड़ता था। अब बेसिक फस्र्ट एड ट्रेनिंग और मेडिकल सुविधा एक ही छत के नीचे मिलने लगेगी, जिसके लिए 12 अक्टूबर से डॉक्टर एवं उनकी टीम भी रेडक्रास भवन में बैठना शुरू कर देगी। ये जानकारी देते हुए जिला रेडक्रास अध्यक्ष ने बताया कि गत दिनों रेडक्रास कार्यकारिणी की बैठक जनहित में यह निर्णय लिया गया था। Post navigation हरियाणा बोर्ड सिलेबस कटौती : 9वीं और 10वीं का अपडेट पाठ्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड…30 फीसदी कम हुआ सिलेबस शिक्षक व गैर-शिक्षक स्टाफ ने वेतन दिलवाने व स्कूल में प्रवेश करवाने की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा