भिवानी/मुकेश वत्स हलवासिया विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 35 से अधिक शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने गुरुवार को 6 महीने का वेतन दिलवाने, स्कूल से असामाजिक तत्वों को बाहर निकालने व विद्यालय में प्रवेश करवाने की मांग को लेकर विधायक घनश्याम सर्राफ को ज्ञापन सौंपा। स्टाफ ने विधायक घनश्याम सर्राफ व उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद् के के न्द्रीय मंत्री रास बिहारी के समक्ष अपनी समस्याएं बताई। स्कूल के शिक्षक विमलेश आर्य, सरला शर्मा, दानवीर सिंह, वीना पाणी मेहता, ममता चांदना, महेश शास्त्री, जसविन्दर, विजयलक्ष्मी, अंजू, प्रीति, चालक नवीन, रणधीर, नरेश, आनंदी, पिंकी, सिमरन आदि ने कहा की हाईकोर्ट से नियुक्त प्रशासक दीवान चंद रहेजा ने 16 मार्च से कोविड-19 के कारण विद्यालय की छुट्टीयाँ घोषित की थी और लॉकडाउन के कारण स्कूल आगे नही खुले। स्टाफ को अप्रैल माह से अभी तक वेतन नही मिला है। लॉकडाउन खुलने के बाद स्टाफ को विद्यालय गेट पर उपस्थित असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के अंदर नही जाने दे रहे हैं। विधायक ने जिला प्रशासन द्वारा समस्या को हल करने का आश्वासन दिया। Post navigation वरिष्ठ जन एवं चालक परिचालकों के लिए मैडिकल सुविधा छत के नीचे 12 अक्टूबर से भिवानी जिला में सात अक्टूबर तक हुई 5383 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद