बंटी शर्मा सुनारिया कोविड-19 की वजह से स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है। यही वजह है हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 30 फीसदी पाठ्यक्रम को घटा दिया था। अब नया अपडेट पाठ्यक्रम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। फिलहाल नौवीं और दसवीं कक्षा का अपडेट सिलेबस अपलोड किया गया है। 11वीं और 12वीं का सिलेबस गुरुवार कल को अपलोड किया जाएगा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से प्रदेशभर के करीब 6700 सरकारी और प्राइवेट स्कूल जुड़े हैं। आप क्लिक कर घटा हुआ सिलेबस देख सकते हैं उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं भी पूरी नहीं हो पाई थी। पिछले करीब छह माह से स्कूल बंद है और बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई मगर अधिकतर बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों से होने के कारण मोबाइल फोन, नेटवर्क समस्या के कारण ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पाए अब स्कूली बच्चों को पढ़ाई में समस्या आने पर सलाह के लिए स्कूल जाकर शिक्षकों से जानकारी लेने की अनुमति दी गई है। महीनेभर पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने विशेषज्ञों से बातचीत कर अपडेट सिलेबस तैयार किया है। जिसे अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। कोई भी स्कूल बोर्ड की वेबसाइट से अपडेट सिलेबस डाउनलोड कर बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रख सकता है। 9वीं और 10वीं कक्षा का अपडेट सिलेबस बोर्ड की वेबसाइट पर आज अपलोड कर दिया है। 11वीं और 12वीं कक्षा का अपडेट सिलेबस गुरुवार को अपलोड कर दिया जाएगा। सीबीएसई की तर्ज पर ही 30 फीसदी सिलेबस कम किया गया है ताकि बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में किसी तरह की समस्याएं न हो। – डॉ. जगबीर सिंह, चेयरमैन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड हरियाणा बोर्ड की साइट पर कक्षा 9th और 10th का घटा हुआ सिलेबस जारी, नीचे दिए लिंक से चेक करें Post navigation मांगें नहीं मानी गई तो नगर पालिका कर्मचारी आंदोलन करेंगे तेज: कर्मचारी वरिष्ठ जन एवं चालक परिचालकों के लिए मैडिकल सुविधा छत के नीचे 12 अक्टूबर से