भिवानी/मुकेश वत्स

 भिवानी के एसडीएम महेश कुमार नगर परिषद के अधिकारियों को साथ लेकर स्थानीय सेक्टर 23 की नेता जी सुभाष चंद्र बोस ग्रीन बेल्ट में पहुंचे। यहां पर उन्होंने ग्रीन बेल्ट के नव निर्माण किए जाने वाले कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद ठेकेदारों को निर्माण कार्य सही करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निर्माण सामग्री गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी मिली तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्माण कार्य का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुमार ने ग्रीन बेल्ट का नव निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदारों से वर्क ऑर्डर के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने निर्देश दिए कि पगडंडी को सही बनाया जाए और कहीं से पगडंडी ऊंची-नीची न हो, जिससे कि यहां पर सैर करने वालों को परेशानी हो। इसी प्रकार से एसडीएम ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में सही सामग्री का प्रयोग किया जाए। यदि सामग्री की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी मिलती है तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि पैसे का दुररूपयोग नहीं होना चाहिए। ग्रीन बेल्ट का लेवल सही हो और यदि यहां पर घास लगाने का प्रावधान है तो इसमें घास लगाई जाए। उन्होंने कहा कि ग्रीन बेल्ट में निर्माण कार्य इस तरह से हो, जिससे कि यह आकर्षक भी लगे।

error: Content is protected !!