मंडन मिश्रा भिवानी, 7 अक्टूबर: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भिवानी जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जन स्वास्थ्य अभियंत्रकी विभाग द्वारा जल घरों में सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। इसके तहत जल घर परिसर में मौजूद जंगली घास को नष्ट करने के साथ साथ वाटर स्टोरेज टैंक व अन्य जल स्रोतों से बाह्य गंदगी फैलाने वाले पद्रार्थों को निकाला जा रहा है। इसमें विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ जेसीबी सहित अन्य जरूरी उपकरणों की सहायता भी ली जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए अंधीक्षक अभियन्ता जंसवत सिह नरंवाल ने बताया कि सभी डिविजनों कें अर्न्तगत आने वाले जल घरों में सफाई अभियान चलाकर काफी हद तक सफाई की जा चुकी है। वहीं स्वच्छता के साथ साथ वातावरण की शुद्धता के लिए आमजन को पेड़ लगाने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। कार्यकारी अभियन्ता बलविन्द्र नैन ने बताया कि जेई व उपमण्डल अभियन्ता के नेतृत्व मे विशेष टीमे बनाई गई है जिन की देखरेख में सक्शन मशीन के द्वारा किया गया सीवरेज सिस्टम को साफ किया गया। सीवरेज सिस्टम की सफाई को हाई रिश्क मानते हुए कर्मचारियों के हित मे सक्शन मशीन का प्रयोग किया गया ताकि बेहतरीन ढंग से कार्य हो सके। जिला सलाहकार अंशोक भाटी ने कहा कि स्वच्छता पखवाडे के दौरान सफाई व्यवस्था के लिए सभी टीमो को विशेषतौर परं दिशां-निर्देश दिए गए है। Post navigation मजदूर-विरोधी व जनविरोधी सभी काले कानूनों, अध्यादेशों व नीतियों को वापस लिया जाए एसडीएम ने किया नेता जी सुभाष चंद्र बोस ग्रीन बेल्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण