पुन्हाना, कृष्ण आर्य 

आई पी एल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में पुन्हाना पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफतार किया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2540 रूपये नगद 6 मोटरसाईकिल व एक मोबाईल भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।                     

 पुन्हाना थाना प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया जिले के पुलिस कप्तान  के चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत उनकी टीम ने सीहरी गांव के बस स्टेंड के पास बनी दुकान से किक्रेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोपियों को गिरफतार किया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्तचर द्वारा सूचना मिली कि साहिद पुत्र अब्दुल निवासी सीहरी गांव के बस स्टैंड के पास मैन रोड पर बनी दुकान पर राजस्थान रॉयल्स व मुंबई इंडियनस के बीच खेले गये आईपीएल टी-20 क्रिकेट के मैच पर सट्टा खिला रहा है ।

गुप्तचर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर उन्होंने एएसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त स्थान पर दबिश देकर आईपीएल टी 20 क्रिकेट के मैच पर सट्टा लगाते हुये 16 युवकों को 2540 रुपये की नकदी, 5 मोटरसाईकिलों व 1 मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तार किये गये लोगो की पहचान साकिर पुत्र रशीद, जल्ला पुत्र सुल्तान, सद्दाम उर्फ बरकत पुत्र नसरुद्दीन, मुनफीद पुत्र राजू, आजाद पुत्र जल्ला, आदिल पुत्र जल्ला, साहिब पुत्र रिसाल, सद्दाम पुत्र रमजानी, सोयब पुत्र राजू, वसीम पुत्र शेर मौहम्मद, जुनेद पुत्र खुर्शीद, जब्बर खान पुत्र कालू, आरिफ पुत्र जुहेरास, साहिद पुत्र अब्दुल व साकिर पुत्र रशीद निवासियान सीहरी जिला नूंह तथा तालिम पुत्र सुका निवासी मुंडकटी जिला पलवल के रुप में हुई । थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

error: Content is protected !!