भिवानी/शशी कौशिक न्यू ऑटो रिक्शा एसोसिएशन भिवानी के सदस्यों की एस.एच.ओ. ट्रैफिक के साथ मिटिंग किरोड़ीमल पार्क में हुई। मटिंग की अध्यक्षता ऑटो रिक्शा एसोसिएशन जिला प्रधान राजेन्द्र सोनी ने की। उन्होंने बताया कि सभी ऑटो चालक ट्रैफिक के नियमों का पालन करेंगे। कोई भी ऑटो चालक बीच सडक़ में न तो अपने ऑटो को रोकेगा। सभी ऑटो चालक सवारियों को उतारने व बैठाने के लिए साईड का इस्तेमाल करेगें। एस.एच.ओ. ट्रैफिक ने मिटींग में सभी ऑटो चालकों को ट्रैफिक नियमों से अवगत करवाया तथा बताया कि सभी ऑटो चालक अपने कागजात पूरे रखे तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करें। ऐसा न करने वाले ऑटो चालकों का चालान काट दिया जाएगा। अपनी ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा पीली पट्टी के अन्दर साईड में रखे व छोटी उम्र के बच्चे ऑटो न चलाएं। Post navigation स्कूल कर्मचारियों ने वेतन को लेकर सांसद को दिया ज्ञापन भिवानी जिला में पांच अक्टूबर तक बाजरा की हुई 1737 मीट्रिक टन खरीद