भिवानी/मुकेश वत्स शहर के हलवासिया विद्या विहार स्कूल के डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने स्टाफ का वेतन दिलवाने, स्कूल से असामाजिक तत्वों को बाहर निकालने व प्रशासक को स्कूल में प्रवेश करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को उपायुक्त व सांसद धर्मबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में स्कूल के शिक्षक बिमलेश, सरला, दानवीर, नवीन, महेश शास्त्री, वीणा पाणी, नरेश चालक, आनंदी, विजय लक्ष्मी, अंजू, विष्णु, जशविंद्र, भगत दर्शन बड़ोला, सूर्यप्रकाश व अन्य स्टाफ कर्मचारियों ने कहा है कि स्कूल के हाईकोर्ट से नियुक्त प्रशासक दीवान चंद रहेजा ने 16 मार्च से कोविड -19 के कारण छुट्टीयां घोषित की थी और लॉकडाउन के कारण स्कूल आगे नहीं खुले। उनको अभी तक अप्रैल महीने से वेतन नहीं मिला है। जब भी वे स्कूल में जाते है तो उन्हें गेट से अंदर नहीं जाने दिया जाता। गेट पर असामाजिक तत्व बैठे हैं और उन्हें स्कूल के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। जब शिक्षक स्कूल प्रशासक रहेजा से मिले तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग जबरदस्ती स्कूल के अंदर घुसे हैं जिसकी शिकायत प्रशासन और पुलिस को की हुई है। प्रशासक रहेजा ने हमें यह भी बताया है कि सरकार ने भी उपायुक्त को एडवोकेट जनरल हरियाणा की ओपिनियन अनुसार उन्हें स्कूल का नियंत्रण दिलवाने बारे लिखा है और सरकार द्वारा कार्रवाई होने पर ही स्कूल संचालन हो सकता है। शिक्षकों ने उपायुक्त व सांसद से गुहार लगाई है कि कोविड-19 के चलते उन्हें भारी आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उनके परिवारजन भूखा मरने की कगार पर पहुंच गए हैं। Post navigation महिलाओं का किसी भी प्रकार से शोषण न हो: महेश कुमार ऑटो रिक्शा एसोसिएशन की एस.एच.ओ. ट्रैफिक के साथ मीटिंग