भिवानी/मुकेश वत्स

 जिला की मंडियों में पांच अक्टूबर तक बाजरा की 1737 मीट्रिक टन खरीद हुई है, जबकि मंूग की 75 मीट्रिक टन खरीद हुई है। खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक ने अनिल कालड़ा ने ये जानकारी देते हुए बताया कि जिला में बाजरा व मूंग की खरीद के लिए भिवानी मुख्यालय स्थित मंडी के अलावा बवानीखेड़ा, तोशाम, लोहारू, सिवानी, बहल, ढिगावा और जुई में स्थायी मंडियां हैं। इनके अलावा पाजू, सिधनवा, ओबरा, बुधशैली, मिळी और बड़वा में अस्थायी मंडियां स्थापित की गई हैं।

उन्होंने बताया कि उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार मंडियों में खरीद के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हैफेड और हरियाणा वेयरहाऊस कॉर्पोरेशन द्वारा बाजरा व मूंग की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि पांच अक्टूबर तक जिला में 1737 मी. टन बाजरा की खरीद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जुई में अब तक 290 मी. टन, लोहारू में 178 मी. टन, ढिगावा में 48मी. टन, बहल में 320 मी. टन,सिवानी में 255 मी. टन,ओबरा में 22 मी. टन, बुद्धशैली में 63 मी. टन और बड़वा में 16 मी. टन, की खरीद की जा चुकी है। इसी प्रकार से तोशाम में 146 मी. टन,भिवानी में 265 मी. टन, बवानी खेड़ा में 71 मी. टन और मिळी में 39 मी. टन बाजरा की खरीद हो चुकी है।

error: Content is protected !!