6 अक्टूबर 2020, चंडीगढ़. हरियाणा सरकार पड़ोसी राज्यों में रोडवेज की बसों को चलाने की तैयारी में जुटी है। हरियाणा के पड़ोस के लगते दिल्ली समेत पांच राज्यों से अभी तक संचालन की अनुमति नहीं मिली है जिसके चलते आज फिर बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि आज साकारात्मक परिणाम निकल सकते हैं।

केंद्र सरकार की तरफ से अंतर राज्यीय सीमाओं को खोलने के मंजूरी दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक पड़ोसी राज्यों में रोडवेज बसों के संचालन को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। इसी मुद्दे पर आज परिवहन मंत्री ने अधिकारियों के साथ अहम बैठक बुलाई है।

हरियाणा सरकार ने अनलॉक-4 के बाद रोडवेज बसों के संचालन के लिए दूसरे राज्यों से अनुमति मांगी थी। जिसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ की तरफ से अनुमति मिल गई थी औ बसों का संचालन शुरु हो गया था, वहीं दिल्ली, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पंजाब से अनुमति नहीं मिली थी।

इसी मामले को लेकर अब परिवहन विभाग के अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि आज की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिये जा सकते हैं और पड़ोसी पांच राज्यों में भी रोडवेज बसों के संचालन को जल्द मंजूरी मिल सकती है।

error: Content is protected !!