चंडीगढ़। चंडीगढ़ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर चंडीगढ़ के नए एसएसपी कुलदीप चहल का स्वागत किया और चंडीगढ़ में दिन-प्रतिदिन हो रहे अपराध और बढ़ते हुए नशे पर अंकुश लगाने की अपिल भी की। गौरतलब है कि चंडीगढ़ एक अमन चैन वाला केंद्र शासित प्रदेश था लेकिन अब इस शहर में आए दिन गुंडागर्दी चरम सीमा पर पहुंच गई है। आए दिन हत्याएं हो रही है। दूसरी तरफ से नशे की ओवरडोज से भी काफी मौतें हुई है। एसएसपी कुलदीप सिंह चहल नें नसीब जाखड़ को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही नशे के खिलाफ एक मुहिम चलाएंगे और शहर में किसी प्रकार की गुंडागर्दी नहीं होने दी जाएगी। और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर इंटक के उपाध्यक्ष हरवंश सैनी, सतीश कुमार विकास कंसल, विशाल अत्री, वीपुल कंसल आदि समेत कई लोग शामिल हुए और धन्यवाद किया। Post navigation उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के समर्थन में बिजली इंजीनियरों ने किया प्रर्दशन हरियाणा के पड़ोसी राज्यों में रोडवेज बसों के संचालन की तैयारी, आज होगी महत्वपूर्ण बैठक