भिवानी/शशी कौशिक पटवार एवं कानुनगो एसोसिएशन के सदस्यों ने जिला कार्यकारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में वेतनमान बढ़ोतरी की मांग को लेकर उपायुक्त अजय कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पटवारी व कानुनगों ेन बताया कि उनके समान शिक्षा योग्यता रखने वाले अन्य विभागों में कर्मचारी उनसे अधिक वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं। जबकि पटवारी को उर्दू की अतिरिक्त परिक्षा व 1 वर्ष 6 माह का कोर्स करना होता है। राजस्व पटवारी सरकार की सभी नीतियों को धरातल पर लागू करवाने में पूर्ण योगदान देता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि-फसलों से संबंधित योजना, समाज कल्याण विभाग से संबंधित येाजना, श्रम कल्याण विभाग की योजनाओं को, पर्यावरण व जल विभाग की योजनाओं समेत सरकार द्वारा दी जा रही अनेकों योजनाए जो पटवारी के माध्यम से ही फलीभूत होती है। इस अवसर पर अशोक गिरदावर, राजेन्द्र गिरदावर, पूर्णचन्द पटवारी, समेर पटवारी व अनुराग उपस्थित रहे। Post navigation मुकदमा दर्ज होने के बाद भी मुजरिमों को गिरफ्तार न करने से शिकायतकत्र्ता महिला का जीवन खतरे में: कुसुम शर्मा भिवानी जिले में आए 16 नए कोरोना पॉजिटिव