भिवानी/मुकेश वत्स पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी मित्र होने के साथ साथ हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती हैं। यह विचार राजकीय महिला महाविद्यालय लोहारु के प्राचार्य डाक्टर उमेश मोहन ने प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन द्वारा नि:शुल्क बुक बैंक के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए रामभगत सोलंकी एनआरआई ने इसे एक बहुत ही सराहनीय पहल बताते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन के महेंद्र कथूरिया, उमेद जांगिड़, जितेंद्र जिंदल ने बताया कि इस नि:शुल्क बुक बैंक से जरूरतमंद विद्यार्थी नि:शुल्क पुस्तकें प्राप्त कर सकता है और जिनके पास आवश्यकता से अधिक पुस्तकें हैं, वो इस बुक बैंक में दान कर सकते है। Post navigation समाज व देश के प्रति जिम्मेवारी निभाने के लिए तैयार रहे युवा: रमेश कुमार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीडि़त पक्ष मिला पुलिस अधीक्षक से