भिवानी/मुकेश वत्स

 स्काउट्स अपने देश व समाज के प्रति वफादार होता है, हमें भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। यह विचार जिला बाल कल्याण अधिकारी रमेश कुमार ने लोहारू के दिशा इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिभाशाली स्काउट्स को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर जीआरपी इंचार्ज सत्यपाल सिंह ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया।

जींद जिला प्रशिक्षक गौतम सत्यराज ने बताया कि कोरोना काल के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन किया गया था जिनमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट्स को सम्मानित किया गया है इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान राशनसामग्री वितरण में सहयोग करने, मास्क वितरण, सेनेटाइजर वितरण व पुस्तकों के आदान-प्रदान में भूमिका निभाने वाले स्काउट्स को प्रोत्साहन देने के लिए प्रमाणपत्र, मेडल्स देकर सम्मानित किया गया है। मास्टर पवन स्वामी ने स्काउट्स की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला है और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के अलावा स्काउट्स को विभिन्न एडवेंचर खेलों की ट्रेनिंग भी दी जाती है। बाढ़, भूकंप, आपातकाल स्थिति में स्काउट अपनी अहम भूमिका निभाता है।

error: Content is protected !!