पंचकूला, 03 अक्तूबर। जिला पचंकूला मे ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। पिछले कुछ दिनो से लोगों को कालका पिंजौर की मार्किट व कालका शिमला रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती थी। मोहित हाण्डा, पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पचंकूला यातायात पुलिस द्वारा अवैध पार्किग करने वाले वाहने के चालान किए व इस जाम की स्थिति को काबू करने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस बल को तैनात किया गया व मार्किट में होटल के मालिको व दुकानदारो को उचित निर्देश दिये कि वाहने से आने जाने वालो ग्राहको के वाहनो की पार्किंग उचित स्थान पर करवाये। ताकि सडक पर जाम कि स्थिति पैदा ना हो।

इसी के तहत कालका पिन्जौर मे ज्यादा आवाज करने वाले बुलेट मोटरसाईकिल के साइलेंसर बदलवाए गए ताकि यातायात मे किसी भी प्रकार का ध्वनि प्रदुषण ना हो तथा लोगों को ट्रैफिक के नियमों की पालना करने बारे भी जागरुक किया जा रहा है जैसे कि एमरजैन्सी सेवाओ जैसे एम्बुलैन्स तथा फायर बिग्रेड इत्यादि को पहले रास्ते दें व दो पहिया वाहन पर हैलमैट का प्रयोग करे व चार पहिया वाहन मे सीट बैल्ट का प्रयोग करे। कालका पिन्जौर की मार्किट मे रोड पर लगाई जाने वाली रेहडी या दुकानदारो द्वारा सडक पर साईडो मे सडक की जगह पर सामान रखने वालो का साईड करवाया गया । ताकि सडक मे आने जाने वालो को रास्ता मिल सके व सडक पर कोई जाम ना लगें।

error: Content is protected !!