पंचकूला, 03 अक्तूबर। थाना चण्डीमन्दिर की टीम बैंक से होम लोन करवाने के नाम पर धोखधडी करने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बलविन्द्र उर्फ लक्की वासी नारायणगढ के रूप में हुई।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रहमदत निवासी बरवाला जिला पंचकूला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह सैन्ट्रल बैंक बरवाला के सामने मेरी फोटो स्टेट कि दुकान है। फरवरी 2019 में उसकी मुलाकात दुकान पर आए बलविन्द्र सिह उर्फ लक्की खालसा वासी नारायणगढ जिला अम्बाला के साथ हुई। जिसने बताया था कि वह लोन करवाने का काम करता है। और अगर आपको हाऊस लोन की आवश्यकता है तो मै पीएनबी हाउसिंग चण्डीगढ से आपके पुराने मकान पर ही 20 लाख का लोन करवा सकता हु। जिसने मुझे एसबीआइ बैक का कार्ड भी दिखाया और कहा कि मै एसबीआइ मे नौकरी करता हुं। और सभी बैंको मे अच्छी जान पहचान है। और कहा कि मै दो-तीन दिन मे ही तेरा लोन पीएनबी हाउसिंग चंडीगढ से करवा दूगाँ। सारे कागजात लोन से सम्बंधित तैयार करके पुरी फाईल बनाकर चैको व शपथ पत्रो सहित बलविन्द्र सिह उर्फ लक्की को दे दिए। लोन खर्चा के नाम पर बैंक के माध्यम से 95 हजार रूपये व 55 हजार रूपये कैश के तौर पर मेरे से ले लिए। मेरा ना तो लोन करवाया और ना ही पैसे वापिस करे। पुलिस थाना चण्डीमन्दिर ने कार्यवाही करते हुए आरोपी बलविन्द्र उर्फ लक्की वासी नारायणगढ को गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!