पंचकूला 2 अक्तूबर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि युवाओं को लघु व्यवसाय अपनाते हुए स्वदेशी को बढावा देना चाहिए ताकि भारत पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बन सके। इसके अलावा प्रधानमंत्री के 2025 तक विश्व गुरू बनाने के सपने को साकार किया जा सके। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष भाजपा स्थित कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी के प्रणेता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्Þत्री की जंयती के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत अभियान लोकल पर वोकल कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर वर्चुयल संवाद रैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लघु उद्यमियों के लिए तीन दिवसीय स्वनिर्मित वस्तुओं के प्रयोग एवं जागरूकता अभियान के चलाया जाएगा। देश में खिलौना उद्योग को बढाने के लिए विशेष प्रोत्साहन दिया है ताकि लघु उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत के लोग जितना स्वेदशी को अपनाएगें उतना ही देश सशक्त एवं मजबूत बनेगा। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। इस क्षेत्र में हमें आगे बढना है। गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी ने सदैव स्वदेशी को अपनाते हुए लोगों को भी स्वदेशी के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ने भी विशेषक कर खिलौनों के साथ अन्य स्वदेशी उत्पादों को बनाने की ओर अग्रसर करने पर बल दिया है। स्वेदशी उत्पाद हमारे लिए बहुत ही कारगर ओर लाभदायक होते हैं तथा मजबूत ओर टिकाऊ भी होते है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चीन के उत्पादन को रोकने के लिए विदेशी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया है ताकि देश का हर युवा लघु उद्योग को देश सेवा के रूप में अपना सके। कार्यक्रम में स्वंय सहायता समूह राधे राधे की प्रधान सुषमा ने महिलाआें के छोटे छोटे ग्रुप का गठन कर आर्टिफिशियल ’वैलरी ओर कपड़े व स्टॉल बनाने का कार्य सिखाया है। इसके अलावा महिलाओं के लिए कई सिलाई सैंटर खोलकर 150 महिलाओं को प्रशिक्षित किया। प्रवीन्द्र कौर ने प्ले वे स्कूल के माध्यम से न केवल महिलाओं को स्वावलम्बी बनाया बल्कि बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा प्रदान की। खटौली के किसान अंकुर राघव ने पोली फार्मिंग को छोटे स्तर पर शुरू करके न केवल स्वंय आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुए अन्य युवाओं को भी रोजगार दिया। वर्चुयल रैली के संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने गांधी जी के नाम पर केवल राजनीति की है, उनके मूल सिंद्वातों को लागू नहीं किया। प्रधानमंत्री ने गांधी जी द्वारा अपनाए गए स्वदेशी को अपनाते हुए देश के किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस प्रकार देश का किसान 2022 तक अवश्य ही आर्थिक रूप से सशक्त एंव मजबूत होगा। इसके अलावा कई योजनाएं भी क्रियान्वित की हैं ताकि लोग इनका लाभ उठाकर लघु उद्योगों की ओर अग्रसर हो सकें। इस मौके पर चेयरमैन रितु सिंगला, भाजपा जिला प्रधान अजय शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, महिला मोर्चा वैशाली, श्यामलाल बंसल, विशाल सेठ, बाल कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण ढुल, सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। Post navigation महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद करो-विषय पर वीडियो विद इमेज प्रतियोगिता का आयोजन यूपी में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन