पंचकूला। प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय देवीवत्ती जी की 14वीं पुुण्यतिथि पर अमरावती एनक्लेव स्थित राधीदेवी अमरावती पोलिक्लीनिक में लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। सुबह 10 से 1 बजे तक सभी रोगों की मुफ्त जांच की गई। लोगों की आंखों की जांच के बाद पांच लोगों को आप्रेशन के सलेक्ट किया।

शिविर का अमरनाथ अग्रवाल ग्रुप के चेयरमैन कुलभूषण गोयल शुभारंभ ने किया। इस शिविर में मेडिसन के स्पेशलिस्ट डॉक्टर रामेश्वर चंद्र, आंखों के स्पेशलिस्ट डा. बख्शी गुप्ता, पेडिट्रीशियन डा. श्रुति समयाल, गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ मोनिका नारंग, आॅर्थोपेडिशियन विवेक भाटिया, इएनटी डॉ. आभा सिंगला, स्किन डा. रजत मेहता लोगों का चेकअप किया और लोगों को स्वस्थ रहने के लिये टिप्स दिये। गोयल ने बताया कि शिविर में 125 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस अवसर पर जीवन अग्रवाल, हरगोबिंद गोयल, मयंक गोयल, अनीश गोयल, अंजू गोयल, मीना गोयल, अल्का गोयल भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!