पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह का 3 नए कृषि कानूनों पर पहला बयान– बीजेपी के किसान मोर्चा सहित हम लोग मानते हैं कि कहीं ना कहीं किसान संगठनों से बात करके इस बिल की बारीकियां बिल लाने से पहले समझाई जा सकती थी. कृषि कानूनों को समझने में अभी वक्त लगेगा. जीएसटी कानून में भी बहुत सुधार हुए थे बनने के बाद, अगर इसमें भी सुधार की जरूरत होगी तो यहां भी सुधार किए जाएंगे कृषि जगत से जुड़े तमाम एक्सपर्ट्स इन्हें क्रांतिकारी कानून बता रहे हैं देश में खेती-बाड़ी के लिए, कृषि कानून देश में कृषि व्यवस्था को बदलने के लिए विश्व स्तर के व्यापक बदलाव हैं Post navigation अदाणी एग्री लॉजिस्टिक लिमिटेड, मोगा कवएफसीआई के साथ 20 वर्ष का अनुबंध सत्य को कांग्रेसी झूठ से नहीं हारने देंगे -धनखड़