दोंगडा अहीर की बेटी सपना की मां ने लघुसचिवालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया

–सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ते ही दौडक़र बचाया

नारनौल, (रामचंद्र सैनी): नोएडा के गुरुकुल में संदिग्ध अवस्था में मृत मिलने वाली दोंगडा अहीर की बेटी सपना की मां ने सोमवार को नारनौल के लघुसचिवालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। जैसी ही सपना की मां ने अपने ऊपर कैरोसीन तेल डालना शुरू किया तो परिसर में तैनात महिला सुरक्षा कर्मियों ने दौडक़र उसे बचा लिया। इस मामले में मृतक की मां ने नोएडा गुरुकुल संचालक पर आरोप लगाये थे कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करके हत्या कर दी गई और उसे आत्महत्या का नाम दे दिया गया। आरोप है कि नाबालिग 14 वर्षीय बच्ची का पोस्टमार्टम करवाये बिना और माता-पिता को सूचना दिए बिना ही दाह संस्कार भी कर दिया गया था।

बाद में इस मामले में मृतक सपना की मां ने घटना की समस्त जानकारी जिला महेंद्रगढ के पुलिस व प्रशासन को देकर गुुरूकुल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। मामला हाइलाइट होने के बाद जिला के अनेक सामाजिक संस्थाओं व राजनैतिक दलों ने भी मृतक सपना के परिवार का साथ देने का ऐलान करने के साथ ही उनके घर पहुंचकर सांत्वना भी दी थी। इसी कड़ी में गत 13 सितंबर को एक महापंचायत बुलाकर इस मामले की जांच सीबीआई से कराकर सपना को न्याय दिलाने की बात हुई थी। इस महापंचायत में जिला के अनेक लोगों ने शिरकत की थी। महापंचायत में ही मृतक सपना की मां ने कहा था कि यदि 15 दिनों के अंदर-अंदर हरियाणा सरकार उनकी बेटी ही हत्या के मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह आत्मदाह कर लेगी। महापंचायत के ठीक 15 दिन बाद आज सोमवार को सपना की मां ने लघुसचिवालय परिसर पहुंचकर जैसे ही अपने ऊपर तेल छिडकना शुरू किया तो वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे बचा लिया।

पीडि़त महिला सोमवार को जिला के करीब 20 से 25 सामाजिक संगठनों व राजनैतिक लोगों को साथ लेकर लघुसचिवालय परिसर पहुंची थी। जानकारी के अनुसार इन लोगों का जिला प्रशासन को आज फिर से इस मामले में ज्ञापन देने का कार्यक्रम था लेकिन महिला ने अचानक ही एक छोटी सी बोतल निकालकर उसमें भरे तेल को अपने ऊपर डाला शुरू किया तो वहां तैनात महिला सुरक्षा कर्मी ने उसे पकड़ लिया। ऐसा होता देख महिला के साथ आए लोग भी हक्के बक्के रह गए और धीरे-धीरे सभी मौके से खिसक लिए। बाद में महिला को भी पुलिस ने समझा-बुझाकर भेज दिया।

यहां यह भी बता दें कि पीडि़त की शिकायत पर महिला आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया था। जिस पर महिला आयोग ने यूपी सरकार को एक पत्र लिखा था, जिसमें आयोग की तरफ से यूपी के सीएम को लिखा गया था कि यह मामला दो राज्यों के क्षेत्र अधिकारों में आता है। इसलिए सिफारिश की जाती है कि यूपी सरकार अपने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दे कि आयोग के सम्मुख संबंधित गुरुकुल एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित हो। साथ ही इस मामले में हरियाणा व यूपी दोनों ही राज्यों के अधिकारियों का एक विशेष जांच दल गठित हो। ताकि मृतका बेटी को देर से सही पर न्याय मिल सके। महिला आयोग दोंगडा अहीर कीबेटी सपना की मां ने लघुसचिवालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया

–सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ते ही दौडक़र बचाया

 नोएडा के गुरुकुल में संदिग्ध अवस्था में मृत मिलने वाली दोंगडा अहीर की बेटी सपना की मां ने सोमवार को नारनौल के लघुसचिवालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। जैसी ही सपना की मां ने अपने ऊपर कैरोसीन तेल डालना शुरू किया तो परिसर में तैनात महिला सुरक्षा कर्मियों ने दौडक़र उसे बचा लिया। इस मामले में मृतक की मां ने नोएडा गुरुकुल संचालक पर आरोप लगाये थे कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करके हत्या कर दी गई और उसे आत्महत्या का नाम दे दिया गया। आरोप है कि नाबालिग 14 वर्षीय बच्ची का पोस्टमार्टम करवाये बिना और माता-पिता को सूचना दिए बिना ही दाह संस्कार भी कर दिया गया था।

 बाद में इस मामले में मृतक सपना की मां ने घटना की समस्त जानकारी जिला महेंद्रगढ के पुलिस व प्रशासन को देकर गुुरूकुल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। मामला हाइलाइट होने के बाद जिला के अनेक सामाजिक संस्थाओं व राजनैतिक दलों ने भी मृतक सपना के परिवार का साथ देने का ऐलान करने के साथ ही उनके घर पहुंचकर सांत्वना भी दी थी। इसी कड़ी में गत 13 सितंबर को एक महापंचायत बुलाकर इस मामले की जांच सीबीआई से कराकर सपना को न्याय दिलाने की बात हुई थी। इस महापंचायत में जिला के अनेक लोगों ने शिरकत की थी। महापंचायत में ही मृतक सपना की मां ने कहा था कि यदि 15 दिनों के अंदर-अंदर हरियाणा सरकार उनकी बेटी ही हत्या के मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह आत्मदाह कर लेगी। महापंचायत के ठीक 15 दिन बाद आज सोमवार को सपना की मां ने लघुसचिवालय परिसर पहुंचकर जैसे ही अपने ऊपर तेल छिडकना शुरू किया तो वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे बचा लिया।

पीडि़त महिला सोमवार को जिला के करीब 20 से 25 सामाजिक संगठनों व राजनैतिक लोगों को साथ लेकर लघुसचिवालय परिसर पहुंची थी। जानकारी के अनुसार इन लोगों का जिला प्रशासन को आज फिर से इस मामले में ज्ञापन देने का कार्यक्रम था लेकिन महिला ने अचानक ही एक छोटी सी बोतल निकालकर उसमें भरे तेल को अपने ऊपर डाला शुरू किया तो वहां तैनात महिला सुरक्षा कर्मी ने उसे पकड़ लिया। ऐसा होता देख महिला के साथ आए लोग भी हक्के बक्के रह गए और धीरे-धीरे सभी मौके से खिसक लिए। बाद में महिला को भी पुलिस ने समझा-बुझाकर भेज दिया।

यहां यह भी बता दें कि पीडि़त की शिकायत पर महिला आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया था। जिस पर महिला आयोग ने यूपी सरकार को एक पत्र लिखा था, जिसमें आयोग की तरफ से यूपी के सीएम को लिखा गया था कि यह मामला दो राज्यों के क्षेत्र अधिकारों में आता है। इसलिए सिफारिश की जाती है कि यूपी सरकार अपने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दे कि आयोग के सम्मुख संबंधित गुरुकुल एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित हो। साथ ही इस मामले में हरियाणा व यूपी दोनों ही राज्यों के अधिकारियों का एक विशेष जांच दल गठित हो। ताकि मृतका बेटी को देर से सही पर न्याय मिल सके। महिला आयोग की तरफ से पत्र लिखने के बाद भी आयोग के समक्ष ना तो यूपी की पुलिस और ना ही स्कूल प्रबंधन का कोई अधिकारी उपस्थित हुआ है।की तरफ से पत्र लिखने के बाद भी आयोग के समक्ष ना तो यूपी की पुलिस और ना ही स्कूल प्रबंधन का कोई अधिकारी उपस्थित हुआ है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!