पंचकूला/बरवाला। गांव रत्तेवाली मेरा परिवार है और गांव का हर सुख-दुख मेरा है मैं गांव के पूरी तरह से साथ हूं और गांव की समस्याओं का निदान करना मेरा फर्ज है। उक्त शब्द आज गांव रत्तेवाली में माइनिंग के खिलाफ धरने पर बैठे गांव वासियों से कहें।

अजय गौतम ने कहा कि कुछ बाहरी ताकतवर लोग गांव वालों को बेवजह से परेशान कर रहे हैं और तरह-तरह का डर दिखाया जा रहा है अगर गांव वाले अपने खेतों में भी जाते हैं तो कुछ गुंडे लोग उनको मारते पीटते हैं और धमकाते हैं जब वह इसकी शिकायत प्रशासन से  करते हैं तो प्रशासन भी गांव वालों की किसी भी बात पर विश्वास नहीं कर रहा है और कुछ माइनिंग माफिया डंडे के जोर पर नदी को चला रहे है और ट्रकों में ओवर लोडिंग माल भरकर पुलिस और प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं इसकी शिकायत गांव वाले ने लिखित में उपायुक्त महोदय को भी दे चुके हैं लेकिन माइनिंग करने वालों के खिलाफ  कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है सभी तरह का प्रयास करने के बाद गांव वाले तंग आकर धरने पर बैठ गए हैं।

आगे गौतम ने कहा कि अगर प्रशासन ने गिरफ्तार  किए हुए चार युवकों को नहीं छोड़ा और ओवरलोडिंग ट्रकों का चालान नहीं किया तो मैं भी गांव वालों के साथ धरने पर बैठ जाऊंगा फिर इसके बाद किसी भी नुकसान की जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

error: Content is protected !!