मंडन मिश्रा

भिवानी/बहल, 27 सितंबर।पेड़ हमारे जीवन का आधार है बिना पेड़ मानव  जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती ।यह बात बहल थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने स्थानीय चौपाल में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कहीं।

 उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों के कारण पर्यावरण का संतुलन बनाए रखा जा सकता है ।आज आधुनिकता के दौर में अंधाधुन पेड़ों की कटाई होती है। ऐसे में प्रत्येक मानव का कर्तव्य बनता है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए। इस दौरान संजय बुशान ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए पेड़ों से हमें अनेक प्रकार की  जड़ी बूटियां प्राप्त होती है ।प्रत्येक मानव को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। पौधारोपण के बाद उसकी देखभाल उससे भी अति आवश्यक है ।

इस अवसर  सुरक्षा एजेंट रणजीत सिंह, गुप्तचर विभाग के सुरेंद्र सिंह, ग्रामीण सुनील कुमार सोमबीर ,प्रमोद , होमगार्ड के राहुल मोनू आदि उपस्थित थे।*बहल स्थित चौपाल प्रांगण मे पौधारोपण करते थाना प्रभारी सुनील कुमार व अन्य।*

error: Content is protected !!