बरौदा में स्थापित होगी आईएमटी,हैफेड की राइस मिल को मंजूरी चंडीगढ़/गोहाना। बरोदा में उपचुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सरकार ने खजाने का मुंह खोल दिया है। बरोदा में भाजपा सरकार ने आईएमटी बनाने का ऐलान कर दिया है। वहीं बरोदा हलके के जनता कॉलेज को मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया। बरोदा में हुए विकास कार्यों को लेकर कृषि मंत्री और उपचुनाव प्रभारी जेपी दलाल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं गिनवाईं। मंत्री जेपी दलाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि वो आज दो मुद्दों को लेकर मीडिया से रुबरु हुए हैं। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन और बरोदा उपचुनाव को लेकर आज वो चंडीगढ़ में पत्रकारों के बीच पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव के लिए मुझे चुनाव प्रभारी बनाया गया है और में लगातार बरोदा के दौरे कर रहा हूं, भाजपा के आला नेता बरोदा में पहुंच रहे हैं। बरोदा के अंदर सरकार ने कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई जो पहले कभी नही हुई थी। हरियाणा सरकार के अलग-अलग विभागों के लगभग 300 करोड रुपए के विकास कार्य बरोदा हलके में शुरू हो चुके हैं और क्षेत्र की जनता विकास कार्यों में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए इस बार भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि बरोदा हल्के के लोग उपचुनाव में विपक्ष के बहकावे में ना आएं। उपचुनाव में हलके के लोग सरकार के साथ आएं। प्रदेश में भाजपा की सरकार का सवा चार साल का कार्यकाल बचा है। जेपी दलाल ने बताया कि बरोदा में तकरीबन 40 करोड के बिजली सम्बन्धी काम किये गए वहीं बरोदा में जल भराव और पीने के पानी की समस्या का समाधान करते हुए सरकार ने 8 नए केनाल वर्क्स शरू किये जिससे पीने के पानी की समस्या खत्म हो जाएगी व बरोदा हलके के अन्य जरूरी कामो के लिए 65 करोड रुपए जारी कर काम शुरू करवा दिए हैं। जबकि मार्केटिंग बोर्ड ने 25 करोड सडकों के निर्माण व मरम्मत के लिए दिए है। बरौदा की सभी सडक़ों पर काम शुरु हो चुका है। बाजरे की खरीद के लिए जितनी मंडिया कही हमने अप्रूव की है। इस इलाके ने 1121 धान बोया जाता है सीएम ने इसकी खरीद को भी मंजूरी दी है। 12 करोड की लागत से बरोदा में हैफेड की राइस मिल को मंजूरी दी गई है। बरोदा हलके में भाजपा का कभी विधायक नही आया,पहली बार यह चीज बदलेगी वहां से बेरोजगारी दूर करने के लिए आईएमटी का निर्माण किया जाएगा उसके लिए भी सीएम ने घोषणा की। बरोदा में एक जनता कालेज है जो काफी पुराना है उसे अपग्रेड करने की मांग थी सीएम ने जनता कालेज को यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की है। बरोदा के अंदर सरकार ने ऐसी कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई जो पहले कभी नही हुई। लगभग बरोदा की तमाम सडकों के निर्माण व मरम्मत का काम शुरू हो चुका है। घेराव पर विपक्ष को लिया आड़े हाथ जेपी दलाल ने बरोदा में खुद के हुए घेराव पर कहा की कल सोशल मीडिया पर गलत प्रचार मेरे घेराव का दिखाया गया यह सब विपक्षी दलों की चाल है। लोगो ने अलग अलग चुनाव में दिखा दिया उन्हें अपने क्षेत्र में भाजपा का शासन चाहिए। कांग्रेस अपनी हार के लिए कभी ईवीएम को गलत बताती है तो कभी कोई बहाना बनाती है। प्रधानमंत्री ने कई ऐसे कदम उठाए जो देश हित के थे अब मोदी ने किसान के उत्थान के लिए कदम इन तीन अध्यादेशों के माध्यम से उठाया तो कांग्रेस और विपक्ष ने इसका भी विरोध किया वह नही चाहते किसान आगे बढे। अंत में जाते जाते बरोदा के लोगों के मन की बात बताते हुए कहा कि बरोदा के लोगों का यही कहना है कि सरकार में हिस्सा घालांगे, भाजपा ने वोट डालांगे Post navigation 25 सितंबर रहेगा याद, तीन ढपली-तीन राग अनिल विज ने हरियाणा के लिए जारी किया संशोधित होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल