डेंगू से बचाव के लिए भिवानी शहर में हो रही है दिन-रात फोगिंग

नप द्वारा करवाई जा रही है फोगिंग

भिवानी/मुकेश वत्स  

डेंगू व कोरोना महामारी संक्रमण से रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उपायुक्त के आदेशानुसार नगर परिषद की टीम द्वारा दिन-रात फोङ्क्षगग की जा रही है। कभी सरकुलर रोड़ तो कभी शहर की अन्य कॉलोनियों में फोगिंग हो रही है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों शहर में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन भी गंभीर हो गया है। स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद प्रशासन द्वारा पूरे शहर में फोगिग व दवाई का छिडक़ाव करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

इसके साथ-साथ लोक निर्माण विभाग, रोड़वेज, वन विभाग, नगर परिषद, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे उनके कार्यालय परिसर या उनके अधीन आने वाले ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें, जहां पर डेंगू के मच्छर पनपने की संभावना हो। ऐसी जगहों पर तुरंत प्रभाव से फोगिंग करवाई जाए। नगर परिषद द्वारा न केवल दिन के समय में, बल्कि रात के समय में भी फोगिंग की जा रहा है।

You May Have Missed