उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से औपचारिक मुलाकात करने भी नहीं पहुंचे भाजपा नेता

ईश्चर धामु

भिवानी।  जेजेपी ने कोरोना काल में ताऊ देवीलाल की 107 वीं जयंती बड़े ही गौरवमयी ढग़ से मनाई। इस मौके पर रक्तदान शिविरों और पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जेजेपी सुप्रीमो व उपमुखयमंत्री दुष्यंत चौटाला भिवानी में मौजूूद रहे। सत्ता मेें सहयोगी पार्टी होने के बावजूद जेजेपी के इस कार्यक्रम में भाजपा का कोई नेता नजर नहीं आया।

हालांकि उपमुखयमंत्री चौटाला 2 घंटे भिवानी में रूके लेकिन भाजपा का विधायक या कोई भी पदाधिकारी औपचारिक मुलाकात के लिए नहीं पहुंचें। सत्ता में सहयोगी दल भाजपा का कोई नेता ताऊ के जयंती कार्यक्रम में न आना जेजेपी कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय रहा। इस बारे में जेजेपी के जिला प्रधान विजय गोठड़ा ने बताया कि उन्होंने भाजपा के सभी स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया था। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि संभव है कि उनके अपने कार्यक्रम होने के कारण भाजपा नेता न पहुंच पाये हों? दूसरी ओर भाजपा के जिला प्रधान शंकर धूपड़ के निजी सचिव ने जेजेपी की ओर से मिले निमंत्रण की पुष्टि की है।

सूत्रों के अनुसार जेजेपी पदाधिकारियों में जब फोन पर भाजपाईयों को आमंत्रित किया तो भाजपा नेताओं ने यह कहा बताते हैं कि उपमुखयमंत्री के पहुंचने पर वे उन्हें पुन: सूचित कर दें लेकिन मिली जानकारी के अनुसार भाजपाईयों को जेजेपी की ओर से कोई दूसरा फोन नहीं मिला। दोनों पार्टियों की ओर से अंदरूनी हालात चाहे जो भी रहे हों पर जेजेपी के इस कार्यक्रम में भाजपाईयों का भाग न लेना चर्चाओं में आ गया।

error: Content is protected !!