25 सितम्बर 2020रेवाड़ी. किसानो व कमेरे वर्ग के मसीहा, व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल का 107 वॉ जन्मदिन आज सनसिटी स्थित जिला कार्यालय में इनेलो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर मालार्पण व पुष्प अर्पित किये। सभी ने कोरोना महामारी की वजह से सोशल डिस्टेन्स व मास्क लगाकर में प्रसाशन के दिशा निर्देश का पालन किया। इनेलो वरिष्ठ नेता जगदीश प्रसाद डहीनवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के जीवन व संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल ने हमेशा किसानों ,मजदूरों ,दलित शोषित व कमेरे वर्ग के हितों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई। जिसका फायदा आज भी उन वर्गों को मिल रहा है। डहीनवाल ने बताया कि आज के दौर में ऐसी कल्पना करना भी बड़ी मुश्किल है जिसको बहुमत से संसदीय दल का नेता मान लिए जाने के बाद भी अपनी जगह किसी दूसरे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बना देता हो।ऐसा काम त्याग मूर्ति चौधरी देवीलाल ने ये कर दिखाया था। इसके बाद इनेलो पदाधिकारियों ने किसान सेल के जिला संयोजक सुमेर सिंह बणिपुर,व किसान सेल प्रदेश उपाध्यक्ष के विनोद शर्मा बावल के नेतृत्व में किसान विरोधी 3 अध्यादेश को लेकर अनाज मंडी में दिए जा रहे धरने को समर्थन दिया और कहा कि जब तक किसानों की मांग नही मानी जाएगी व इस काले कानून को निरस्त नही किया जाएगा तब तक इनेलो पार्टी किसानों के साथ खड़ी रहेगी।इस अवसर पर बावल हलका प्रधान रामकिशन छिल्लर, महिला प्रधान कमला शर्मा,एससी सेल के जिला संयोजक जगदीश प्रसाद डहीनवाल, बुद्धिजीवी सेल के जिला संयोजक संपत राम डहनवाल,युवा जिला प्रधान सरजीत महलावत, कर्मचारी सेल के जिला संयोजक बीडी यादव, युवा शहरी प्रधान गौरव सैनी, जिला उपाध्यक्ष धर्मबीर गामड़िया,युवा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, गोकल कारोली,सुखिनन्द सुठाना, नरेश बोहरा जी, मीर सिंह पूर्व सरपंच आशियाकी, रामपत झाबुआ,श्योदान सैनी, सुरेन्द्र नेहरा प्राणपुरा, रामप्रकाश तोंदवाल, सुरजीत सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे! Post navigation मुख्यमंत्री मुनाफाखोर प्रोपर्टी डीलर की तरह आचरण क्यों कर रहे है ? विद्रोही प्रधानमंत्री की किसी बात पर देश व किसान कैसे भरोसा करे? विद्रोही