गुरूग्राम, 25 सितंबर। जिला के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वर्ष 2020-21 में दाखिले के लिए आॅनलाईन पंजीकरण विभागीय वैबसाईट www.itiharyana.gov.in पर किया जा रहा है। दाखिले संबंधी सभी दिशा-निर्देश व सीटो आदि के विवरण संबंधी सूचना वैबसाईट पर उपलब्ध हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि बढाकर 28 सितंबर कर दी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए संस्थान की प्राधानाचार्या गीता आर सिंह ने बताया कि जिला के सभी राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चलाए जा रहे इंजीनियरिंग व गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों के लिए दाखिले हेतु पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते प्रार्थियों से शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थानीय निवासी इत्यादि मूल प्रमाण पत्रों की प्रति सहित दाखिला फार्म की फीस आॅनलाईन ली जाएगी। प्रार्थियों को दाखिले के लिए संस्थान जाने की आवश्यकता नहीं है। व्यवसायों व संस्थानांे की सभी जानकारी वैबसाईट पर अपलोड की जाएगी। इसके अलावा, प्रार्थी मोबाइल एैप आईटीआईहरियाणा एैप भी डाउनलोड कर सकते हैं। दाखिला संबंधी किसी भी जानकारी के लिए हैल्पलाईन नंबर 7888490270-74 पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। दाखिला फार्म भरने के इच्छुक प्रार्थियों के पास अपनी निजी ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर होना अनिवार्य है। Post navigation चांदनी चौक दिल्ली की तर्ज पर सदर बाजार गुरुग्राम बनेगा वॉक-वे अवैध फार्म हाऊसों एवं निर्माणों पर चला निगम का पीला पंजा