74 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेच्छा से रक्तदान पंचकूला 23 सितम्बर 2020। विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर लगाया। कोरोना महामारी के चलते सैक्टर 11 मार्केट में ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम द्वारा सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय पूर्व पार्षद ओमवती पूनिया ने अपने बेटे अमित के साथ रक्तदान किया। यह शिविर कोरोना महामारी व गर्मी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू लगाया। इस रक्त दान शिविर को सफल बनाने में स्वदेशी जागरण मंच, गीता मंदिर सेक्टर-11, श्री बाला जी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, सुशील बुक शॉप व समाचार विक्रेता संघ ने सहयोग किया। कैंप रेहड़ी मार्किट के नजदीक एससीओ 103 के सामने पार्किंग एरिया में लगाया गया। रक्तदान करने में 73 पुरुष व 1 महिला आगे आए। 14 ने पहली बार रक्तदान किया। कुल 74 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर का उद्घाटन देविंदर धवन, डॉक्टर विकास, रमन महाजन, पंडित संतोष, विनोद रैली, राकेश जगोता, तरसेम गोयल, सुरिंदर कुमार बंसल, राजिंदर गुलाटी, अश्वनी कुमार, राजीव चौहान व जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी ने संयुक्त रूप से ज्योति प्रज्वलित करके किया। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, सैनिटीजर व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। Post navigation कृषि सुधार बिलों के नाम पर देश के किसानों के हितों पर कुठाराघात: चंद्रमोहन रोडवेज मृतक कर्मचारियों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये मुआवजे की मांग