चंडीगढ़ 23 सितंबर। इनर व्हील क्लब ऑफ़ चंडीगढ़ हार्मनी ने इनर व्हील स्कूल ऑफ़ चंडीगढ़ हार्मोनी के उत्साही छात्रों के साथ मिल कर अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया। छात्रों ने हार्मनी स्कूल के शिक्षकों के समर्थन से विभिन्न प्रकार के कला और शिल्प के शानदार आइटम बनाए हैं । जिनका उन्होंने आज बहुत ही अच्छे तरीके से  प्रदर्शन किया ।

  छात्रों ने कुछ गतिविधियां भी की। क्लब के सदस्यों ने प्रतिभागी छात्रों के बीच पानी की बोतलें और स्नैक्स वितरित किए। यह जानकारी आज यहां देते हुए क्लब की प्रधान अनीता मीणा तथा सचिव इंद्रसेन घोष ने बताया कि विश्व रोज़ डे (कैंसर रोगियों का कल्याण) मनाने का  एक मकसद यह भी है कि  हमारे क्लब की  एक माननीय सदस्य  इस  कैंसर नामक बीमारी  से विजय पाकर लौटी है।

क्लब के सदस्यों ने मिलकर उनका  सम्मान किया तथा  उन्हें  समृति चिन्ह प्रमाण पत्र और तुलसी का एक पौधा भेंट किया। मृदा एवं  घोष ने बताया कि हम हरमोनियर्स हमेशा मन की शांति बनाए रखने के लिए एक-दूसरे के साथ सभी संभावनाओं को साझा करते हैं।

error: Content is protected !!