चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश सरकार की आढ़ती एसोसिएशन और राइस मिलर्सप्रतिनिधण्डल के साथ हुई बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा पत्रकारों को दी गई जानकारी के प्रमुख बिंदु:-

– आढ़ती एसोसिएशन और राइस मिलर्स के प्रतिनिधण्डल के साथ अलग-अलग बैठक हुई

– तीनों कृषि बिलों के लागू होने के बाद मंडी व्यवस्था पर हुई चर्चा

– आढ़ती एसोसिएशन ने मांग रखी कि ओपन मार्किट के बराबर लोकल मार्केट का रेट रहें

– इसी के चलते मार्किट फीस जो पहले चार फीसदी थी उसे घटाकर एक फ़ीसदी किया गया है

– आढ़तियों का सुझाव था मार्किट में अन्य ट्रेड को खरीद के लिए परमिशन देने के लिए एक कमेटी गठित की गई है

– कमेटी में एसीएस कृषि विभाग, एसीएस खाद्य आपूर्ति विभाग और वित्त सचिव की बनाई है जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी

– यह कमेटी मंडी में अन्य वैकल्पिक व्यापार को मंजूरी दी जाए इसपर अपनी रिपोर्ट देगी

– कमेटी आढ़तियों से कल चर्चा भी करेगी

– जो फीस पहले चार फीसदी थी अब वो नए एक्ट के तहत एक फीसदी कर दी गई है

– किसानों और आढ़तियों की सहमति के आधार पर भुगतान किया जाएगा

– किसान “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पर अगर कहेगा कि उसका भुगतान सीधा होना चाहिए तो पेमेंट किसान को सीधी होगी, इस पर बैठक में सहमति बनी है

– हरियाणा ने केंद्र से 25 सितम्बर से खरीद की अनुमति मांगी थी जो अभी नहीं मिली हम एक अक्टूबर से खरीद के लिए तैयार है

– राइस मिलर्स से बात हुई है उनके सहमति से मील में भी खरीद केन्द्र बनाएगें

– क्रांग्रेस पर बोले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

– भ्रम उन लोगों ने फैलाया जिनके खुद हस्ताक्षर करें हुए प्रपोजल सामने आए हैं

– एक अक्टूबर से जब एमएसपी पर खरीद होगी कांग्रेस के फैलाए भ्रम दूर हो जाएंगे

error: Content is protected !!