भिवानी/मुकेश वत्स

 भारतीय रेलवे के निजीकरण के किये जाने के उद्देशीय से केन्द्र सरकार द्वारा 151 गाडिय़ों को प्राइवेट कंपनी को सौंपे जाने व अन्य लंबित मांगो को लेकर निपटारा नही किये जाने के खिलाफ नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के द्वारा 14 से 19 सितंबर तक विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी विरोध सप्ताह के तहत 18 सितम्बर की रात 7  बजे रेलवे स्टेशन से लेकर नेकीराम चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें काफी रेल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और निजीकरण के खिलाफ जोरादर नारे लगाए गए।

मंडल युवा संयोजक कृष्ण कौशिक ने बताया कि विरोध सप्ताह के तहत  उन्होंने अलग-अलग जगह जाकर आम पब्लिक को निजीकरण  होने के बाद आने वाली परेशानी के बारे में अवगत करवाया व शहर के व्यपारी दैनिक यात्री व शहर के प्रबुद्ध लोगो से मिलकर उनको अपील की वो अपने अपने मंच के माध्यम से ये निजीकरण के खिलाफ आवाज देश तक पहुंचाए।