प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने निकाला पैदल मार्च

गुरुगाम। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने रविवार को कमला नेहरू पार्क से गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला के कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला एवं विधायक के कार्यालय में उनaकी अनुपस्थिति में उनके सहायक को एक ज्ञापन सौंपा। पैदल मार्च का नेतृत्व यूनिवर्स सेवियर्स फाउंडेशन गुरुग्राम के अध्यक्ष आकाश चावला, चौधरी दीप चंद्र, राजेद्र सिंह सरोहा, नरेद्र शर्मा, अमित कुमार, राजेश कुमार, रोहित कथूरिया, मंजू मित्तल, रिंकी, कविता रस्तोगी, पुष्पा देवी, सोनू गोयल आदि कर रहे थे।

उक्त जानकारी देते हुए यूनिवर्स सेवियर्स फाउंडेशन गुरुग्राम के अध्यक्ष आकाश चावला ने कहा कि इस मार्च में श्री एस एन सिद्धेश्वर स्कूल, अल्पाइन स्कूल सेक्टर-10, कर्नल पब्लिक स्कूल पटौदी रोड, झंकार सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-78 के अभिभावकों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि अभिभावक वार्षिक व अतिरिक्त फीस माफ करने की मांग कर रहे हैं। आकाश चावला ने कहा कि प्राइवेट स्कूल वाले अभिभावकों की बात तक सुनना नहीं चाहते। लॉक डाउन के बाद से जहां पूरे देश की आर्थिक स्थिति खराब है व लोगों की रोजी रोटी छीन गई है वैसे में गुरुग्राम के प्राइवेट स्कूल प्रबंधन फीस में कोई रियायत देने को तैयार नहीं है। इसको लेकर अभिभावकों में जबर्दस्त आक्रोश है। अगर इस मामले में हरियाणा सरकार और प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो कई विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो सकती है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!