जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि पिपली-कुरुक्षेत्र में शांतिपूर्वक रैली करने जा रहे निहत्थे किसानों पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया तथा बाद में किसानों पर ही झूठे मुक़दमे दर्ज कर दिए।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों अध्यादेश किसान विरोधी है क्योंकि उनमें घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फ़सलें ख़रीदने का प्रावधान नहीं है जिसका फ़ायदा उठाकर अनाज व्यापारी और एजेंसियां औने पौने दामों पर किसानों की फ़सलें ख़रीद कर उनको लूटेंगे।उन्होंने कहा कि किसानों को अपने अधिकारों के समर्थन में रैली करने का पूरा अधिकार है।

उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के समर्थन में शांतिपूर्वक रैली करने जा रहे किसानों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हैं।उन्होंने सरकार से माँग की कि पिपली कांड में किसानों पर दर्ज झूठे मुक़दमे वापस लिये जाए।

error: Content is protected !!