मेयर मधु आजाद तथा निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह ने किया स्वच्छ वाटिका का शुभारंभ

– वार्ड-15 निगम पार्षद सीमा पाहुजा, यूथ सोशल एन्ड कल्चरल एसोसिएशन, ब्लू बेल्स स्कूल, हन्नी आर्ट टीम, बुलन्द आवाज वेलफेयर सोसायटी तथा वार्ड कमेटी के सहयोग से सेक्टर-4/7 डिवाइडिंग रोड़ पर बनाई गई है स्वच्छ वाटिका – स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक अनूठी पहल करते हुए वेस्ट मेटेरियल से क्षेत्र का किया गया है सौन्दर्यकरण

गुरुग्राम, 20 सितम्बर। गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद तथा नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने रविवार को सेक्टर-4/7 डिवाइडिंग रोड़ पर गुरुग्राम की पहली स्वच्छ वाटिका का उदघाटन किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक अनूठी पहल करते हुए वार्ड-15 की निगम पार्षद सीमा पाहुजा की अगुआई में उनकी सहयोगी संस्थाओं यूथ सोशल एन्ड कल्चरल एसोसिएशन, ब्लू बेल्स स्कूल, हन्नी आर्ट टीम, बुलन्द आवाज वेलफेयर सोसायटी तथा वार्ड कमेटी के सहयोग से वेस्ट मेटेरियल का उपयोग करके तथा पेड़ पौधों से हरियाली एवं सौन्दर्यकरण किया गया है। इससे सैक्टर 4/7 रोड की ग्रीन बैल्ट को विकसित कर एक छोटी हरी-भरी स्वच्छ वाटिका बनाई गयी है, ताकि क्षेत्र में हरियाली के साथ-साथ सुंदरता भी बनी रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ उप महापौर प्रमिला कबलाना वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर मेयर मधु आजाद ने कहा कि वेस्ट मैटेरियल को एक नए रूप में परिवर्तित उन्हें फिर से उपयोग में लाया जा सकता है। वेस्ट मैटेरियल जैसे डिस्पोजल की वस्तुएं, प्लास्टिक की वस्तुएं इन सभी को उपयोग में ला कर, इन्हें नया रूप देना ही रिसायक्लिंग है। इससे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण जैसी परेशानियों से बचा जा सकता है। वेस्ट मैटेरियल को हम घर से बाहर फेंक देते हैं, लेकिन ऐसे मैटेरियल का उपयोग कर पार्षद सीमा पाहूजा व उनकी टीम ने अनूठी पहल की शुरुआत की है, जो काफी सराहनीय है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का भी संदेश दिया है। 

निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी वस्तु कूड़ा नहीं होती है। वह वस्तु व्यक्ति के लिए प्रयोग होने के बाद वेस्ट हो जाती है, लेकिन उसी वेस्ट वस्तु को रिसाइकिल कर प्रयोग की वस्तु बनाया जा सकता है। ऐसी वेस्ट वस्तुओं से सुंदर कलाकृतियां बनाई जा सकती है और यदि हर व्यक्ति रिसाइकिल की परंपरा को अपनाता है तो फिर कूड़ा ही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हर पार्षद, क्षेत्रवासी को चाहिए कि वह अपने वार्ड व क्षेत्र में ऐसी अनूठी पहल की शुरुआत करें, ताकि वेस्ट वस्तुओं को फिर से रिसाइकिल कर शहर व क्षेत्र को सुंदर बनाया जा सके। सीमा पाहूजा एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं ने यह जो अनूठी पहल की शुरुआत की है, उसे आगे बढ़ाना चाहिए ताकि शहर स्वच्छ और सुंदर दिखाई दे। 

नगर निगम पार्षद सीमा पाहूजा ने कहा कि हर क्षेत्र का प्रतिनिधि सडक़, सीवर, पौधारोपण जैसे कार्य तो कर देता है, लेकिन स्वच्छता के प्रति बहुत कम ध्यान दिया जाता है, जिसके कारण गंदगी फैली रहती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने व उनकी टीम ने क्षेत्र की ग्रीन बैल्ट को विकसित कर उसको सजाया है तथा उसमें वेस्ट मैटेरियल से आकर्षक कलाकृतियां बनाई हैं। उन्होंने वेस्ट मैटेरियल का प्रयोग कर 25 फुट ऊंची कलाकृति का निर्माण किया है। उनका उद्देश्य है कि क्षेत्र हरा-भरा व स्वच्छ बना रहे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे भी वेस्ट मैटेरियल का प्रयोग कर सजावटी वस्तुएं तैयार करें, ताकि कूड़ा न फैले और स्वच्छता बनी रहे। 

इस अवसर पर नगर निगम के एसडीओ हरी प्रकाश, पार्षद अश्वनी शर्मा, संजय प्रधान, अश्वनी शर्मा, प्यारेलाल वर्मा, चेतनदास ग्रोवर, राजीव आर्य, अरविंद बजाज, बंटी पाहूजा, सुशील सहरावत, कर्नल भरत सिंह, डा. अजय अरोड़ा, सुनीता गाबा, नीरज चहल, प्रियंका, सुनील कथूरिया, अनिल कपूर, अमिताभ गुप्ता, धीरज सेठी, रवि शर्मा, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!