आम आदमी पार्टी ने दर्जनों गाँवो में खोले ऑक्सीजन जांच केंद्र। भिवानी। दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी इन दिनों आम आदमी पार्टी का ऑक्सिजन जाँच केंद्र अभियान जोरों पर है। इसी के चलते आज भिवानी के दर्जन भर गांवों में ऑक्सीजन जांच केंद्र शुरू किए गए ।जिलाअध्यक्ष दलजीत तालु ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आम आदमी पार्टी भिवानी की तरफ से भिवानी की प्रत्येक विधानसभा में ऑक्सीजन जांच केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की अलग -अलग टीमों द्वारा गाँवो में जाकर ऑक्सीजन जांच केंद्र शुरू किए गए हैं जँहा पार्टी के कार्यकर्ता अब उनकी कमान संभालेंगे व गांव में घर-घर जाकर लोगों की ऑक्सीजन मात्रा की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की तरफ से पूरे हरियाणा में ऑक्सीजन जांच केंद्र खोले जा रहे हैं इसी कड़ी में आज भिवानी, बवानीखेड़ा, तोशाम व लोहारू के दर्जन भर गांवों में ऑक्सिमिटर जाँच केंद्र खोले गए हैं। संगठन मंत्री करतार ने बताया कि हर गांव के लोग आम आदमी पार्टी के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर ही अनेक लोगों ने आज अपनी ऑक्सीजन मात्रा की जांच भी करवाई है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी मध्यजॉन के उपाध्यक्ष बिजेंद्र अत्री,जॉन मीडिया प्रभारी राजा चाँगिया,जिला महिलाध्यक्ष सविता नंदा,जिला संगठन मंत्री करतार सिंह,जिला कोषाध्यक्ष कैप्टन धूपसिंह,तोशाम संगठन मंत्री हरिराम पटवारी,किसान सैल अध्यक्ष ओमबीर यादव,व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपसिंह प्रजापति,लोहारू संगठन मंत्री नसीब हिंदुस्तानी,आर्मी सेल के जिला संयोजक रमेश फौजी,लोहारू किसान प्रकोष्ठ से विक्रम जांगड़ा,बवानीखेड़ा संगठन मंत्री विजय फौजी,हल्काध्यक्ष सुखबीर,ओबीसी सैल के वीरेंद्र ज्ञानी,सुरेंद्र,सोमबीर साँगा, रितेश,संजय,व सचिन आदि उपस्थित रहे। Post navigation आशाओं का धरना आज 42 वे दिन भी जारी रहा: सरकार का महिला विरोधी रूख साफ दिखाई दे रहा है: धर्मबीर कुगंड नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने कोरोना महामारी के प्रति किया जागरूक